नई दिल्ली: ब्यूनस आयर्स विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय निशानेबाज अब लीमा (पेरू) में मंगलवार से शुरू होने जा रहे दूसरे विश्वकप में अपना अभियान शुरू करेंगे। लास पाल्मास शूटिंग रेंज में मंगलवार को पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं के फाइनल होंगे। महिलाओं की एयर पिस्टल में निगाहें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, ब्यूनस आयर्स में इस स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली सुरुचि और सैंयम पर निगाहें होंगी, जबकि पुरुष वर्ग में सौरभ चौधरी, वरुण तोमर और रविंदर स्वर्ण पदक पर निशाना साधेंगे। इस विश्वकप में भारत की 35 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। बीते सप्ताह ब्यूनस आयर्स में आयोजित पहले विश्वकप में भारतीय निशानेबाजों ने कुल चार स्वर्ण समेत कुल आठ पदक जीते थे।