नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान पिता बन गए। उनकी पत्नी सागरिका ने बेटे को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों की शादी 23 नवंबर 2017 को हुई थी और 8 साल के बाद दोनों अब माता-पिता बन गए। जहीर खान और सागरिका ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है।
जहीर खान और सागरिका ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए माता-पिता बनने की खबर सबके साथ शेयर की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों ने जो तस्वीर शेयर की उसमें जहीर खान अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं जबकि सागरिका ने जहीर के कंधों पर अपने हाथ रखे हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दोनों ने लिखा कि हम अपने बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहीर खान और सागरिका ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी की थी। सागरिका ने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया था और उन्होंने शाहरुख खान के साथ चक दे इंडिया फिल्म में प्रीति सभरवाल की भूमिका निभाई थी। वो आज भी चक दे गर्ल के रूप में लोकप्रिय हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान क्रिकेट के संन्यास लेने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर एक्टिव हैं साथ ही वो कई बार कमेंट्री करते हुए भी नजर आते हैं।
जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच और 200 वनडे खेले थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने 311 जबकि वनडे में उन्होंने 211 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 169 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 672 विकेट लिए थे जबकि 253 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 357 विकेट चटकाए थे। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स (पहले डेयरडेविल्स) और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया।