नई दिल्ली: खेल के मैदान पर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिलते हैं और कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं जिसके बारे में जानकर हैरानी होती है। कुछ ऐसा ही अंडर-18 भारतीय एथलीट नितिन गुप्ता के साथ हुआ। नितिन गुप्ता साऊदी अरब में अंडर-18 एशियाई चैंपियनशिप में लड़कों की 5,000 मीटर रेसवॉक फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के दावेदार थे और अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिनिश लाइन को टच करने से पहले ही वो जश्न मनाने लगे और इस चक्कर में पहला स्थान हासिल करने से चूक गए।
उत्तर प्रदेश के एथलीट नितिन इस प्रतियोगिता के आखिरी 50 मीटर में अपने करीबी प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे थे, जबकि चीन के झू निंगहाओ दूसरे स्थान पर थे। नितिन फिनिश लाइन के बिल्कुल पास पहुंच चुके थे और इसी बीच वो जश्न मनाने लगे और उनका ध्यान भटक गया तभी निंगहाओ ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। निंगहाओ ने 20:21.50 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता, जबकि नितिन 20:21.51 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर से उन्हें संतोष करना पड़ा।
नितिन का सिल्वर मेडल एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इस सीजन में भारत का पहला पदक है। 17 साल के एथलीट नितिन 5,000 मीटर रैकवॉक में 19:24.48 सेकंड के मौजूदा समय में अंडर 20 में लीड पर हैं। उन्होंने बिहार के पटना में राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में U20 और U18 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह समय दर्ज किया था। अन्य भारतीय एथलीटों में आरती ने लड़कियों की 100 मीटर हीट में 11.85 सेकंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया और एक नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने चीन की झांग कियान (11.75 सेकंड) के ठीक पीछे हीट में दूसरे सबसे तेज समय के साथ फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया।