भोपाल। साद अंसारी स्मृति अंडर 14 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 65 रन पर सिमट गई। टीम के लिए खुशाल ने सबसे ज़्यादा 23 रन बनाए (81 गेंदों में)।सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी की ओर से पीयूष सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके जवाब में सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी ने यह आसान लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए पीयूष सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।दुसरे मुकाबले में नायर क्रिकेट अकादमी ने आर सी सी क्रकेट अकादमी को एकतरफा अंदाज़ में 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नायर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी अर्णव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला।