नई दिल्ली: भारत के लिए दो ओलंपिक पदक जीत चुके स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की। नीरज ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में पॉट इनविटेशनल ट्रैक टूर्नामेंट जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस इवेंट में 84.52 मीटर भाला फेंका और पहले स्थान पर रहते हुए सोना अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद नीरज का आत्मविश्वास डायमंड लीग टूर्नामेंट के लिए बढ़ेगा।
नीरज चोपड़ा 25 साल के साउथ अफ्रीका के जैवलिन थ्रोअर डौ स्मिट से काफी आगे रहे जिन्होंने 82.44 मीटर थ्रो किया। नीरज ने छह खिलाड़ियों को बीच चले फाइनल मुकाबले में टॉप पोजीशन हासिल किया। नीरज ने यहां 84.52 मीटर भाला फेंका जो उनके व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो 89.94 से कम था तो वहीं स्मिट अपने बेस्ट थ्रो 83.29 के लगभग करीब पहंचे। इस इवेंट में तीसरे नंबर पर डंकन रॉबर्टसन रहे जिन्होंने 71.22 मीटर का थ्रो फेंका।
नीरज चोपड़ा का अगला बड़ा इवेंट 16 मई को दोहा डायमंड लीग है, जहां उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। जैसे-जैसे ये सीजन आगे बढ़ेगा सभी की निगाहें नीरज पर होंगी कि क्या वह नदीम के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं या नहीं। इन दिनों नीरज अपने नए कोच चेक गणराज्य के जान जेलेजनी की निगरानी में पोटचेफस्ट्रूम में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले दोहा इवेंट के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा कि मुझे पता है कि जब में किसी इवेंट में हिस्सा लेता हूं तो सबको मुझसे बड़ी उम्मीदें रहती है। मुझे लगता है कि मैं आने वाले इवेंट में अच्छा कर पाऊंगा क्योंकि शानदार माहौल और अच्छे कंडीशन में ये संभव है। मुझे अपनी निरंतरता पर गर्व है और मुझे लगता है कि यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। सिर्फ एक नंबर का पीछा करने से ज्यादा जरूरी है कि आप लगातार अच्छा करें। नीरज ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा कि मैं पूरी तरह से फिट हूं और अपने कोच जान के साथ कड़ी मेहनत कर रहा हूं।