नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 36वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ इस मैदान पर खेला था, लेकिन उसे 9 विकेट से हार मिली थी तो वहीं लखनऊ इस मैदान पर इस सीजन का पहला मुकाबला खेलेगा।
राजस्थान टीम की बात करें तो इसका प्रदर्शन अब तक ज्यादा प्रभावित करने वाला तो नहीं रहा है। इस टीम ने 7 में से 5 मैच गंवाए हैं और 2 में जीत हासिल की है। 4 अंक के साथ ये टीम अभी अंकतालिका में 8वें नंबर पर है तो वहीं लखनऊ की स्थिति राजस्थान के मुकाबले अच्छी है। पंत की टीम ने अब तक खेले 7 में से 4 मैच जीते हैं और 3 मैचों में उन्हें हार मिली है। ये टीम 8 अंक के साथ अभी 5वें स्थान पर है। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच के दौरान पिच और मौसम का कैसा मिजाज रहने वाला है।
कैसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक इस मैच के दौरान बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। यानी क्रिकेट फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। यहां पर मैच के दौरान तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है यानी खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पिच का हाल
राजस्थान और लखनऊ के मुकाबले से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार यानी 13 अप्रैल को राजस्थान का सामना आरसीबी के साथ हुआ था। इस मैच में राजस्थान ने कुल 173 रन बनाए थे, लेकिन आरसीबी ने एक विकेट गंवाकर इसे हासिल कर लिया था यानी 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया था। पिछले मैच का हाल देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है और यहां बल्लेबाजों के मदद ज्यादा मिल सकती है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
राजस्थान और लखनऊ के बीच इस लीग में जितने भी मैच खेले गए हैं उसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स को सिर्फ एक ही मैच में जीत नसीब हुई है।