37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टीमें

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 36वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

RR vs LSG Playing 11 Prediction

राजस्थान की टीम की हालत इस सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में अच्छी नहीं है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ मैच खेला था और उसमें इस टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। ये इस सीजन में राजस्थान का इस मैदान पर दूसरा मैच है और सामने लखनऊ सुपर जायंट्स है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन का अपना 7वां मैच अपने घर में सीएसके के खिलाफ खेला था, लेकिन पंत की टीम को 5 विकेट से हार मिली थी ऐसे में ये टीम वापसी के लिए बेताब है। वहीं राजस्थान ने इससे पहले दिल्ली के खिलाफ जो मैच खेला था वो टाई रहा था, लेकिन बाद में उसे सुपर ओवर में हार मिली थी। दिल्ली के खिलाफ यशस्वी और नितीश राणा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं संजू सैमसन अपनी पारी के दौरान चोटिल हो कर रिटायर आउट हो गए थे। टीम लय में दिख रही थी, लेकिन सुपर ओवर में हार गई।

RR Playing 11 Prediction

RR और LSG की अंकतालिका में पोजिशन की बात करें तो राजस्थान अच्छी स्थिति में नजर नहीं आ रही है। 7 मैचों में इस टीम ने 5 मैच गंवा दिए हैं और 2 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 4 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की पोजिशन राजस्थान के मुकाबले ज्यादा अच्छी है। इस टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। लखनऊ का नेट रन रेट अभी +0.086 है जबकि राजस्थान का नेट रन रेट -0.714 है।

LSG Playing 11 Prediction

राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चुनौती निकोलस पूरन हो सकते हैं जो शानदार लय में हैं। वैसे राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं जिन्होंने पूरन को टी20 में अब तक 36 गेंदों में 3 बार आउट किया है और सिर्फ 39 रन दिए हैं। वहीं पंत की कोशिश होगी कि वो अच्छी लय में चल रहे यशस्वी जायसवाल को रोकें जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। वैसे राजस्थान के लिए संजू की चोट समस्या हो सकती है जो पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ चोटिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने मैच के बाद कहा था कि वो ठीक हैं।

ये हैं राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान के संभावित XII– संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, संदीप शर्मा।

लखनऊ के संभावित XII– मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, प्रिंस यादव/आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई।

IPL 2025, राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- नंबर 1
  • कप्तान- निकोलस पूरन
  • उपकप्तान- मिचेल मार्श
  • विकेटकीपर – निकोलस पूरन, ध्रुव जुरैल, ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज – मिचेल मार्श, यशस्वी जयसवाल
  • ऑलराउंडर – एडेन मार्कराम, रियान पराग, नितीश राणा
  • गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर
IPL 2025, राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- नंबर 2
  • कप्तान- यशस्वी जायसवाल
  • उपकप्तान- एडेन मार्करम
  • विकेटकीपर- निकोलस पूरन, ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज– मिशेल मार्श, यशस्वी जयसवाल
  • हरफनमौला खिलाड़ी- एडेन मार्कराम, रियान पराग, वानिंदु हसरंगा, नितीश राणा
  • गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles