32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

सौम्या तिवारी एनसीए क्रिकेट कैम्प बैंगलोर के लिए चयनित

भोपाल।अरेरा अकादमी की प्रतिभावान क्रिकेटर सौम्या तिवारी को 22 अप्रैल से 15 मई तक के बैंगलोर कैम्प के लिए बीसीसीआई द्वारा गठित ऑल इंडिया विमेंस चयन समिति द्वारा चयनित किया गया है। यह सब सौम्या के लगातार high performance दिए जाने के कारण संभव हो सका। पिछले दो राष्ट्रीय सत्रों में एक दिवसीय और T20 फार्मेट में सौम्या ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

वर्तमान सत्र में सौम्या ने T 20 में एक शतक के साथ 3 अर्द्ध शतकीय पारी खेल कर कुल 425 रन बनाए। एक दिवसीय प्रतियोगिता में 6 अर्द्ध शतक और 01 शतक लगा कर कुल 668 रन बनाए।अभी हाल ही में इंटर डिविजन स्टेट टूर्नामेंट में रीवा के खिलाफ नाबाद 136, शहडोल के खिलाफ 100 और चंबल डिविजन के खिलाफ 59 रनों की पारी भी खेली है। उल्लेखनीय है कि सौम्या ने 2023 में विनिंग शॉट लगा कर पहली बार इंडिया को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया और उप कप्तानी से एशिया U 23 इमर्जिंग क्रिकेट कप जिताया। सौम्या अभी मध्यप्रदेश अंडर 23 की कप्तान हैं।

सौम्या शुरू से ही लगातार अरेरा अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना, भोपाल शहर, मध्यप्रदेश एवं अरेरा अकादमी का गौरव बढ़ा रही है।

सौम्या के चयन पर बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह,बीडीसीए पदाधिकारीगण सहित अरेरा अकादमी के मुख्य कोच सुरेश चैनानी, सचिव हेमन्त कपूर, सहायक कोच अब्दुल जमील, ज्योतिरादित्य सिंह, मुस्सवर हुसैन, अंकित ग्रोवर, सोनू अहिरवार उपाध्यक्ष अविनाश बुरबुरे, मानसिंह, मुकेश भटनागर एवं शांतनु शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सौम्या के उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles