इंदौर: मध्य प्रदेष टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही क्वींस कॉलेज ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल क्वालिफाइंग राउण्ड में मध्यप्रदेष के जय बागानी, दिव्यांष टोके, मोहम्मद जुल्फीकार ने बालक वर्ग-14 वर्ष आयु मे मुख्य दौर के लिए जगह बना ली है। शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालक बर्ग-14 वर्ष आयु (क्वालिफाइंग राउण्ड)
जय बागानी (म.प्र.) विवि कपीष अग्रवाल (म.प्र.) 6-0, 6-4
दिव्यांष टोके (म.प्र.) विवि मितांत झामनानी (म.प्र.) 6-1, 6-3
मोहम्मद जुल्फीकार (म.प्र.) विवि सौरीष गुप्ता (म.प्र.) 6-3, 6-4
विहॉन नवाब (म.प्र.) विवि हेमांग बरना (राज.) 6-2, 6-0
मोहम्मद आरिज खान (म.प्र.) विवि षिवम ठाकुर (म.प्र) 6-0, 6-0
अदविक गरू (म.प्र.) विवि अर्जुन धर्माधिकारी (म.प्र) 7-5, 6-1
विहान अग्रवाल (म.प्र.) विवि पार्थ खण्डेलवाल (म.प्र) 6-1, 6-0
गौरांग गंगराडे (म.प्र.) विवि रेयांष पटैल (राज.) 6-1, 6-1