भोपाल। भोपाल के एकमात्र इंटरनेशनल हॉकी अंपायर शकील अहमद कुरैशी को एशियन हॉकी फेडरेशन ने एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अंपायर कोर्स कंडक्टर नियुक्त किया है। कुरैशी, एशिया के अंपायर्स को हॉकी खेल के नियमों तथा वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे। उनके मार्गदर्शन में एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के दौरान 24 से 28 अप्रैल तक जकार्ता (इंडोनेशिया) में अंपायर्स कोर्स आयोजित होगा।
वर्ष 1991 से इंटरनेशनल लेवल पर अंपायरिंग कर रहे शकील अहमद कुरैशी अब तक 100 से अधिक इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन द्वारा उन्हें अंपायर मैनेजर की ज़िम्मेदारी भी दी गई थी।श्री कुरैशी ने जूनियर वर्ल्ड कप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में अंपायरिंग की है।मप्र शासन द्वारा श्री कुरैशी को उनके खेलों में दिए गए योगदान हेतु विश्वामित्र अवार्ड और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।