भोपाल। 6वीं लेट साद अंसारी मेमोरियल बीडीसीए एफिलिएटेड अंडर-14 इंटर-क्लब वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अटल क्रिकेट अकादमी ने अकीरा अकादमी को 68 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। दोहरे प्रदर्शन के लिए अटल अकादमी के आरुष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ऑल सेंट्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज अटल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 39.1ओवर में157 रन बनाए।अटल अकादमी की ओर से गौतम परोचे 41 रन,तनय महेश्वरी ने 32 रन व आरुष रघुवंशी ने 24 रन बनाए।अकीरा क्रिकेट अकादमी की ओर से दानवीर,धनुष और राघव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकीरा क्रिकेट अकादमी की टीम को 158 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन पूरी टीम 26.4 ओवर में सिर्फ 89 रन पर ऑल आउट हो गई। अकीरा की ओर से दानवीर ने 23 रन,समर्थ ने 22 रनों का योगदान दिया।अटल क्रिकेट अकादमी की ओर से तनय महेश्वरी और आरुष रघुवंशी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट लिए।
मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर आरुष रघुवंशी। जिन्होंने 24 रन बनाने के साथ-साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।