भोपाल। एन.भाया ट्रॉफी T-20 बॉयज इंटर डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भोपाल ने इंदौर को 34 रनों से पराजित किया। भोपाल की जीत में राहुल बाथम का दोहरा प्रदर्शन उल्लेखनिय रहा।
ग्वालियर के SMRSC स्टेडियम में इंदौर और भोपाल डिवीज़न के मध्य 20-20 मैच खेला गया।इंदौर डिविजन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। भोपाल डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाएं।भोपाल से अंकुश सिंह ने 61 रन, कनिष्क दुबे ने 50 रन बनाए जबकि,राहुल बाथम 34 नाबाद और रितिक टाडा 25 रनों पर नाबाद रहे। इंदौर डिविजन से गेंदबाजी में शिवम शुक्ला 2 विकेट, एवं लकी और सागर ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में इंदौर डिविजन बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंदौर से सारांश जैन 53 रन,हर्ष ने 25 रन और सागर सोलंकी ने 24 रन बनाए।भोपाल डिवीजन से घातक गेंदबाजी करते हुए राहुल बाथम ने 5 विकेट, पवन निर्वाणी ने 3 विकेट, आकाश और प्रारब्ध ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह भोपाल डिवीजन ने इंदौर को 34 रनों से हराया। प्लेयर ऑफ़ द मैच भोपाल के राहुल बाथम (34 रन नाबाद और 5 विकेट) रहे।