भोपाल। डॉ.एस.एम.खान ट्रॉफी 2025,U-18 बॉयज लिमिटेड ओवर इंटर डिवीज़नल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज ग्वालियर को 4 विकेट से हराकर चम्बल डिवीज़न बनी चैंपियन।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एस.एम. खान ट्रॉफी अंडर 18 बॉयज लिमिटेड ओवर इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फ़ैथ क्रिकेट क्लब पर आज ग्वालियर v/s चम्बल डिवीज़न के मध्य मैच खेला गया
ग्वालियर डिवीजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। ग्वालियर के विक्रांत लोधी ने 39 रन नाबाद और युवराज सिंह ने 30 रन बनाए।चम्बल डिवीजन से गेंदबाजी में शिखर,अनुराग और मनल ने दो-दो विकेट व उदय और कुणाल ने 1-1 विकेट लिये। जवाब में चम्बल डिवीजन ने विजयी लकच्य शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवरों में 6 विकेट पर 175 रन पर पार कर लिया। चम्बल से मनल चौहान ने 42 रन,करन तोमर ने 36 रन बनाये।ग्वालियर डिवीजन से गेंदबाजी में युवराज सिंह कांग ने 3 विकेट और कुणाल, युवराज और गिर्राज ने एक – एक विकेट लिया।इस तरह चम्बल डिवीजन ने 4 विकेट से एस एम खान ट्रॉफी जीता। प्लेयर ऑफ़ द मैच चम्बल डिविजन के मनल चौहान रहे।
विजेता टीम को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव एवं भोपाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शांति कुमार जैन,फेथ क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर एवं बीडीसीए के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।