भोपाल। ईसाइ धर्म गुरू पोप फ्रांसिस का निधन हो जाने के कारण भारत सरकार ने 3 दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, इस वजह से 23 अप्रैल 2025 को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित होने वाला शिखर खेल अलंकरण (विक्रम अवार्ड) 2023 और राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस समारोह में 12 खिलाड़ियों को विक्रम, 11 को एकलव्य, तीन कोचों को विश्वामित्र व एक खिलाड़ी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाना है। यह जानकारी आज यहां खेल युवा कल्याण विभाग ने अपनी एक विज्ञप्ति जारी कर दी।