नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की नजर इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करने की होगी जबकि राजस्थान रॉयल्स भी अपनी पिछली हार को भुलाकर जीत की लय हासिल करना चाहेगी।
आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन नहीं खेलेंगे जो चोटिल हैं और इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की कमान एक बार फिर से रियान पराग के हाथों में होगी जिन्होंने उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की थी। संजू के टीम में नहीं होने की वजह से आरआर के लिए पिछले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन किया था ऐसे में आरसीबी के खिलाफ भी यही दोनों अपनी टीम के लिए ओपन करेंगे।
राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आगे के मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है, लेकिन उनके सामने आरसीबी है जो गजब की लय में है। हालांकि आरसीबी ने अब तक अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और राजस्थान इसका लाभ जरूर उठाना चाहेगी। राजस्थान को पिछले मैच में करीबी हार मिली थी ऐसे में इस टीम के बल्लेबाजों खास तौर पर फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को और जिम्मेदारी लेनी होगी।
राजस्थान के सामने सबसे बड़ी चुनौती विराट कोहली होंगे जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी तो वहीं इस टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी लय में हैं। इस टीम में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की खतरनाक पेस जोड़ी है जबकि यश दयाल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सुयश स्पिन अटैक की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा रहे हैं।
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
राजस्थान के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।