नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के 41वें मैच में रोहित शर्मा का धाकड़ बल्लेबाजी साथ ही ट्रेंट बोल्ट की सधी गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही मुंबई ने अंकतालिका में जबरदस्त छलांग लगाई और छठे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई।
तीसरे नंबर पर पहुंची मुंबई
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई ने घातक गेंदबाजी करते हुए इस टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बनाने दिया। मुंबई जीत के लिए ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं मिला था और फिर रोहित की 70 रन की पारी और फिर सूर्यकुमार यादव की नाबाद 40 रन की पारी के दम पर इस टीम ने 15.4 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच को जीत लिया। बोल्ड ने मुंबई के लिए 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
हैदराबाद को उनके घर में हराने के बाद अंकतालिका में मुंबई की स्थिति काफी मजबूत हो गई। इस टीम ने 9 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं जबकि हैदराबाद की हालत खराब है। हैदराबाद को 8 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंकतालिका में ये टीम अभी 9वें नंबर पर 4 अंक के साथ है। पहले स्थान यानी टेबल टॉपर अब भी गुजरात है जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है और दोनों के 12-12 अंक हैं।
टॉप 5 बल्लेबाजों में सूर्यकुमार ने मारी एंट्री
मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 40 रन की पारी खेलकर ये कमाल किया। ऑरेंज कैप की होड़ में अब भी पहले नंबर पर साई सुदर्शन चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन मौजूद हैं।
पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के नाम
आईपीएल में 41 मैच समाप्त हो जाने के बाद भी पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा पहले नंबर पर बने हुए हैं। 8 मैचों में 16 विकेट लेकर वो टेबल टॉपर हैं। टॉप 5 में दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव और तीसरे नंबर पर नूर अहमद हैं।