-35वीं राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर कैनो स्प्रिंट व 18वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो
भोपाल। 35वीं राष्ट्रीय जूनियर व सब जूनियर कैनो स्प्रिंट में मप्र के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मेजबान मप्र ने चौथे दिन आठ स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य सहित 12 पदक जीते। वहीं केरल और ओडिशा ने दो दो स्वर्ण पदक जीते है। मप्र पदक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। मप्र का जलवा 18वीं राष्ट्रीय पैरा कैनो में भी रहा। इसमें मप्र ने चार स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य सहित नौ पदक जीते है।
मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन व भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी के छोटे तालाब पर चौथे दिन रविवार को 200 मी. सब जूनियर बालक वर्ग के-2 में मप्र के वांगथोई व येभाबा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।, के-4 में मप्र के इशान, वांगथोई, देवजीत व येभाबा की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक जीते, सी-1 बालक वर्ग में मप्र के सुधीर कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। सी-2 लैचिबाम्बा व हर्ष साहूल क जोड़ी ने कांस्य तथा सी-4 में मप्र के हर्ष साहू, लैचिबाम्बा व सुमित एलेक्स की चौकड़ी ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालिका वर्ग में मप्र की भाग्यश्री व निहारिका सिंह की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीते, के-4 में मानवी, भाग्श्री, स्नेहा व नीलू ने की चौकड़ी ने रजत पदक जीता।
सी-1 महिला वर्ग मे मप्र की माही साहू ने कांस्य, सी-2 में कनुप्रिया व प्रगति ने भी रजत पदक जीता।, वहीं 5000 मी. में मप्र के आदित्य ने स्वर्ण, महिला वर्ग में रूकमणी ने स्वर्ण, कृष्णा ने रजत पदक जीते। मिक्स्ड में मासूमा व प्रिंस ने जोडी ने स्वर्ण तथा रोहन व चंद्रकला की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीते।
पैरा कैनो में मप्र पूजा, प्राची, मनीष व संजीव ने जीते स्वर्ण
रविवार को पैरा कैनों के रोमांचक मुकाबले आयोजित हुए। इसमें मप्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पूजा ओझा ने वीएल 1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। वहीं पैरा ओलिंपियन प्राची यादव ने वीएल-2 इवेंट में मप्र को स्वर्ण पदक दिलाया। मप्र के संजीव कोटिया ने पुरुष वर्ग के केएल-2 में स्वर्ण पदक जीता। मप्र के ही मनीष कौरव ने केएल-3 में स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की संगीता राजपूत ने वीएल-3 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। उप्र के यश कुमार ने केएल-1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। सर्विसेस के वजित ने रजत पदक जीता।
रविवार को पदक विजेता खिलाड़ियों को मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला, सचिव मयंक ठाकुर, आईजी अशोक गोयल, आईकेसीए के सीईओ सुमंत कुलश्रेष्ठ दिलीप ओसी, रवींद्र चौहान, मंजीत शेखावत, प्रशांत रघुवंशी, दिलीप बैनीवाल, मनोज, डा. राजू खनोड, विनोद मिश्रा, बाघाराम विश्नोई, पीके बरोई, आशीष दीक्षित, डा. रफीकउद्दीन, प्रीत सिंह, दत्ता पाटिल, शत्रुघ्न यादव ने पुरस्कार वितरित किए।
आज होगा समापन
मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के सचिव मयंक ठाकुर ने बताया कि कल ड्रैगन बोट 200 मीटर की रेस कराई जाएगी और पैरा कैनो के शेष मुकाबलो के फाइनल होंगे। इसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा।