39.3 C
New Delhi
Monday, April 28, 2025

IPL 2025: 46वां मुकाबला के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज गेंदबाज और पर्पल ऑरेंज कैप खिलाड़ी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस बेहद दिलचस्प मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को उनके घर में विराट कोहली की 51 रन की पारी साथ ही क्रुणाल पंड्या की नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में पहले नंबर पर काबिज हो गई।

आरसीबी पहले नंबर पर

आरसीबी ने इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में 7 मैच जीते हैं और 14 अंक के साथ ये टीम अब पहले स्थान पर आ गई है जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात, तीसरे नंबर पर मुंबई जबकि चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स आ गई है। इन तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं। आरसीबी से हार के बाद दिल्ली को नुकसान हुआ और चौथे पायदान पर आ गई।

अंकतालिका में अब 5वें नंबर पर पंजाब किंग्स 11 अंक के साथ मौजूद है जबकि जबकि लखनऊ 10 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। इस सीजन में 46 मैच खत्म होने के बाद अब केकेआर 7 अंक के साथ 7वें नंबर पर जबकि हैदराबाद 6 अंक के साथ आंठवें नंबर पर है। इसके अलावा राजस्थान 4 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। अंकतालिका में 10वें नंबर पर 4 अंक के साथ सीएसके मौजूद है।

ऑरेंज कैप कोहली के नाम

दिल्ली के खिलाफ 51 रन की पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली सबसे आगे निकल गए। कोहली अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और 10 मैचों में उनके 443 रन हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक लगाया और 10 मैचों में 427 रन बनाकर वो दूसरे स्थान पर आ गए। लिस्ट मे तीसरे नंबर पर 417 रन के साथ साई सुदर्शन मौजूद हैं जबकि चौथे स्थान पर निकोलस पूरन 404 रन के साथ मौजूद हैं। पांचवें नंबर पर मिचेल मार्श 378 रन के साथ मौजूद हैं।

पर्पल कैप जोश हेजलवुड के नाम

जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ 2 विकेट लिए और अब 16 विकेट के साथ आरसीबी का यह गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर आ गया। प्रसिद्ध कृष्णा अब एक पायदान नीचे आ गए और वो 16 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नूर अहमद 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या चौथे और 5वें स्थान पर हैं। दोनों के नाम पर अब तक 13-13 विकेट दर्ज है।

दिल्ली-आरसीबी मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
रैंक टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं प्वाइंट्स नेट रन रेट (NRR)
1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) 10 7 3 0 14 0.521
2 गुजरात टाइटंस 8 6 2 0 12 1.104
3 मुंबई इंडियंस (MI) 10 6 4 0 12 0.889
4 दिल्ली कैपिटल्स 9 6 3 0 12 0.482
5 पंजाब किंग्स (PBKS) 9 5 3 1 10 0.177
6 लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) 10 5 5 0 10 -0.325
7 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 9 3 5 1 7 0.212
8 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 9 3 6 0 6 -1.103
9 राजस्थान रॉयल्स (RR) 9 2 7 0 4 -0.625
10 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 9 2 7 0 4 -1.302
सबसे ज्यादा रन 
नाम टीम रन मैच पारी नॉट आउट बेस्ट स्कोर औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली आरसीबी 443 10 10 3 73* 63.28 138.87
सूर्यकुमार यादव एमआई 427 10 10 3 68* 61 169.44
साई सुदर्शन जीटी 417 8 8 0 82 52.12 152.18
निकोलस पूरन एलएसजी 404 10 10 1 87* 44.88 203.01
मिचेल मार्श जीटी 378 9 9 0 81 42 158.82
बेस्ट 5 बॉलर्स
नाम सीजन मैच पारी बॉल ओवर्स मेडन रन विकेट बेस्ट बॉलिंग औसत इकोनॉमी स्ट्राइक रेट 4 5
जोश हेजलवुड 2025-2025 10 10 221 36.5 311 18 4/33 17.27 8.44 12.27 1
प्रसिद्ध कृष्णा 2025-2025 8 8 186 31 226 16 4/41 14.12 7.29 11.62 1
नूर अहमद 2025-2025 9 9 186 31 249 14 4/18 17.78 8.03 13.28 1
हर्षल पटेल 2025-2025 8 8 162 27 244 13 4/28 18.76 9.03 12.46 2
क्रुणाल पंड्या 2025-2025 10 10 192 32 276 13 4/45 21.23 8.62 14.76 1

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles