नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। अब इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दोनों के बीच किस बात को लेकर तीखी बहस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों के बीच यह वाक्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के दौरान हुआ। इस दौरान विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे। लेकिन इस दौरान किस बात पर बहस हुई थी, यह साफ नहीं है। हालांकि, पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने आरसीबी की जीत के बाद बताया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर तीखी बहस हुई थी।
पीयूष ने बताया क्यों हुई थी बहस
दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु की जीत के के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने इस घटना का जिक्र किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे, इस दौरान दिल्ली फील्डिंग सेट करने में काफी समय लगा रही थी, जिसके बाद विराट कोहली इसकी शिकायत विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल से की। हालांकि, उन्होंने भी पलटकर विराट कोहली को पलट कर जवाब देते हुए कहा कि अगर फील्डिंग लगाने में देरी हुई तो दिल्ली को ही स्लो ओवर रेट पेनाल्टी (Slow Over Rate Penalties) देना होगा। ऐसे में आप बैटिंग कीजिए और इसकी चिंता छोड़ दीजिए।
आरसीबी ने दर्ज की जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में विराट कोहली 47 गेंदों पर 51 रन बनाए। हालांकि, इस मैच के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे। उन्होंने आरसीबी के लिए 47 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली।