नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा। इस मैच दोनों किंग्स के बीच सुपर किंग बनने की होड़ देखने को मिलेगी। देखा जाए तो प्रदर्शन के आधार पर पंजाब की टीम चेन्नई से बीस नजर आ रही है, लेकिन एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके अपने घर में कुछ भी कर सकती है ऐसे में इस मैच में उसे खारिज नहीं किया जा सकता।
अंकतालिका में सीएसके की हालत काफी खराब है जाहिर है इससे साबित हो रहा है कि टीम का प्रदर्शन कैसा है। एमएस धोनी की कप्तानी में भी टीम का बुरा हाल है और इस टीम ने 9 में से 2 मैच जीते हैं जबकि 7 मैचों में हार मिली है। ये टीम अभी अंकतालिका में 10वें स्थान पर है। पंजाब टीम की स्थिति सीएसके के मुकाबले काफी बेहतर है और इस टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं, 3 हारे हैं और एक मैच का रिजल्ट नहीं आ पाया था। इस टीम के 11 अंक हैं और ये अभी छठे स्थान पर है।
चेन्नई की पिच पर किसे मिलेगी मदद
एमए चिदंबरम की पिच संतुलित होने की उम्मीद है। काली मिट्टी से बनी इस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है जबकि मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। 150 से 165 के बीच का स्कोर अच्छा माना जा सकता है और टॉस जीतने वाली टीम ओस की वजह से पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक चेन्नई में खेल की शुरुआत में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और अंत में 31 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। मैच के दौरान आर्द्रता 78 से 82 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहने की उम्मीद है और पूरे खेल के दौरान बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है ऐसे में पूरे 40 ओवर का एक्शन देखने को मिलेगा।
हेड-टू-हेड
इस लीग में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिसमेंं सीएसके को 16 मैचों में जीत मिली है जबकि 15 मैचों में पंजाब को जीत मिली है। चेपक में अगर सीएसके के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने यहां पर 56 मैच खेले हैं जिसमें उसे 51 मैचों में जीत मिली है जबकि 24 मैचों में हार मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है। वहीं पंजाब ने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में हार मिली है जबकि 4 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है।