36.5 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Happy Birthday Rohit Sharma: 38 साल के हो चुके हिटमैन, वनडे प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर रोहित शर्मा के नाम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए रोहित शर्मा ने जो कुछ किया है उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा और कमाल की बात ये है कि 38 साल के हो चुके हिटमैन का सफर अब भी जारी है और पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं। रोहित ने ना सिर्फ अपनी बैटिंग के दम पर बल्कि बतौर कप्तान देश को कई गौरव के पल दिए जिस पर पूरा देश गर्व करता है।

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक

रोहित इस वक्त टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। वहीं रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत को विजेता बनाया था। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक दो आईसीसी खिताब जीते हैं तो वहीं वनडे प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर (264 रन) आज भी हिटमैन के नाम पर ही दर्ज है। वो वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एक मात्र बैटर हैं जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (637) उनके नाम पर है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रोहित के नाम पर सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

38वां जन्मदिन

रोहित शर्मा अभी आईपीएल 2025 के अगले मैच के लिए (राजस्थान के खिलाफ) जयपुर में हैं और उन्होंने अपना 38वां जन्मदिन वहीं टीम के साथ होटल में मनाया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो केक काट रहे हैं और उनकी पत्नी रितिका भी वहीं हैं और उन्होंने रोहित को गले लगाकर विश किया। रोहित को बीसीसीआई, आरसीबी और सीएसके फ्रेंचाइजी ने भी जन्मदिन की बधाई दी।

युवराज सिंह ने दी बधाई

रोहित शर्मा को उनके जन्मदिन की बधाई युवराज सिंह ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए दी और इसका कैप्शन दिया टू बेस्ट फ्रेंड। इस वीडियो में युवराज ने रोहित के बेस्ट मोमेंट को शेयर किया है जो काफी शानदार है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles