भोपाल। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इंदौर में आयोजित होने वाली U-22 बॉयज लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के लिए भोपाल टीम की घोषणा आज यहां बीडीसीए के सचिव शांति कुमार जैन ने की।टीम का कप्तान प्रारब्ध मिश्रा को बनाया गया है। भोपाल टीम अपना पहला मुकाबला कल 1 मई को उज्जैन के साथ डेली कॉलेज मैदान इंदौर पर खेलेगी।
भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शांति कुमार जैन ने टीम की घोषणा करते हुए आज यहाँ प्रारब्ध मिश्रा को टीम की बागडोर सोपी। उन्होंने बताया कि टीम काफी संतुलित है और टीम में सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। उम्मीद है भोपाल टीम टूर्नामेंट में अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करेंगी। टीम का कोच अब्दुल समद खान और मैनेजर कुलदीप सिंह को बनाया गया है। यह जानकारी आज यहां बीडीसीए के प्रवक्ता डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ने दी।
भोपाल टीम इस प्रकार है: प्रारब्ध मिश्रा (कप्तान ), पृथ्वीराज तोमर, तनिष्क यादव, विकास शर्मा, ( विकेटकीपर) ओजस्व यादव, मीत त्रिपाठी( विकेट कीपर ) अक्षत वाजपेई, रजनीश बंसल, अनिमेष सिंह, तन्मय पांडे, प्रतीक शुक्ला, प्रथम सिंह सेंगर, शिवांश चतुर्वेदी, युवराज नेमा और रनवीर वैध। अतिरिक्त खिलाड़ी :- प्रियांशु प्राण, प्रथु चतुर्वेदी, संस्कार सिंह, मोहम्मद अफ्फान, राजवीर वैध, राघवेंद्र डागर और अदिब -उर- रहमान।