नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन जब चोटिल हो गए तब इस टीम ने वैभव सूर्यवंशी को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने का मौका दिया। वैभव ने पहले ही मैच में लखनऊ के खिलाफ 20 गेदों पर 34 रन की पारी खेलकर अपने तेवर जाहिर कर दिए थे। इसके बाद वो दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ नहीं चल पाए, लेकिन फिर इस सीजन के अपने तीसरे मैच में गुजरात के खिलाफ ऐसी पारी खेल दी जिसकी गूंज पूरे क्रिकेट जगत को सुनाई दी।
वैभव ने दिखा दिया की उनमें किस तरह की प्रतिभा है और अगर उनका दिन हो तो वो क्या कुछ कर सकते हैं। वैभव ने गुजरात के खिलाफ यशस्वी के साथ 166 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी और खुद उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी। अब वैभव ने जिस तरह का इंटेट दिखाया है उसके बाद सवाल ये उठता है कि अगर संजू सैमसन फिट हो जाते हैं तो क्या वो टीम के लिए ओपन करेंगे, क्या उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो जाएगी।
संजू सैमसन तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं
राजस्थान का अगला मैच मुंबई के खिलाफ है और इस मैच में संजू के खेलने की संभावना नहीं है। हालांकि संजू सैमसन ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है लेकिन वो मुंबई के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। वैसे जब संजू सैमसन फिट हो जाते हैं तो फिर क्या होगा, क्या वो यशस्वी के साथ फिर से पारी की शुरुआत करेंगे। तो इसका जबाव ये है कि जिस तरह से वैभव और यशस्वी ने संजू की गैरमौजूदगी में टीम को अच्छी शुरुआत दी उसे देखते हुए शायद ऐसा ना है। यानी राजस्थान के लिए वैभव और यशस्वी पारी की शुरुआत कर सकते हैं और संजू सैमसन तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं।
वैभव बने रह सकते हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
संजू सैमसन पहले भी राजस्थान के लिए तीसरे नंबर पर या उससे नीचे के क्रम पर भी खेल चुके हैं। संजू के पास ओपनिंग के अलावा अन्य पोजिशन पर भी खेलने का अनुभव है और वो बाद में बैटिंग के लिए आ सकते हैं। संजू के फिट हो जाने के बाद ऐसा हो सकता है कि उनके लिए किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए, लेकिन वैभव ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद वो शायद ही राजस्थान की प्लेइंग इलेवन से फिलहाल बाहर किए जाएं। वैभव ने अपना इरादा साफ कर दिया है और उन्होंने अपनी पारी से साबित कर दिया है कि राजस्थान की टीम उन पर भरोसा कर सकती है।