36.5 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

श्रेयस अय्यर बने प्लेयर ऑफ द मैच, टॉप 10 में मारी एंट्री, ऑरेंज कैप के टॉप दावेदारों की लिस्ट

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और अंकतालिका मे 13 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। पंजाब की टीम में जीत के कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी साथ ही युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में वो युजवेंद्र चहल ही थे जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर सीएसके स्कोर को 200 तक नहीं पहुंचने दिया। अगर सीएसके कुछ और रन बना लेती तो फिर पंजाब के लिए मुश्किल हो सकती थी। इसके बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन कप्तान श्रेयस की बल्लेबाजी परिस्थिति के हिसाब से सबसे शानदार रही और उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।

श्रेयस अय्यर ने सीएसके के खिलाफ 72 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 41 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए जो टीम की जीत के लिए काफी अहम रहे। उनकी इस पारी ने टीम की जीत की राह आसान कर दी और पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच को जीत लिया। सीएसके ने इस मैच में सैम करन की 88 रन की पारी के दम पर 19.2 ओवर में 190 रन बनाए थे। अय्यर ने इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप के टॉप 10 दावेदारों की लिस्ट में खुद को शामिल किया। अब वो इस सीजन के 49वें मुकाबले तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए। श्रेयस ने इस लीग में अब तक खेले 10 मैचों की 10 पारियों में 51.43 की औसत साथ ही 180.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 360 रन बनाए हैं।

ऑरेंज कैप के टॉप 10 दावेदारों की लिस्ट
रैंक प्लेयर्स मैच इनिंग रन औसत स्ट्राइक रेट छक्के चौके
1 साई सुदर्शन 9 9 456 50.67 150 46 16
2 विराट कोहली 10 10 443 63.29 138.87 39 13
3 सूर्यकुमार यादव 10 10 427 61 169.44 42 23
4 यशस्वी जायसवाल 10 10 426 47.33 152.69 41 22
5 जोस बटलर 9 9 406 81.2 168.46 43 17
6 निकोलस पूरन 10 10 404 44.89 203.02 33 34
7 शुभमन गिल 9 9 389 48.62 156.22 38 13
8 मिचेल मार्श 9 9 378 42 158.82 36 20
9 केएल राहुल 9 9 371 53 146.06 29 16
10 श्रेयस अय्यर 10 10 360 51.43 180.9 23 25

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles