नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में अब तक तो कुछ भी अच्छा नहीं घटा है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी टीम के कप्तान बनाए गए, लेकिन उनके कप्तान बनने के बाद भी टीम के खराब प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा और टीम को एक के बाद एक लगातार हार मिलती रही। सीएसके को अब इस सीजन के 10वें लीग मैच में भी पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार मिली। हालांकि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बुरा नहीं था और इस टीम ने 190 रन बनाए थे, लेकिन अपने घर में यानी चेपक में ये टीम इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो पाई।
पंजाब से मिली हार के बाद सीएसके अब प्लेऑफ की होड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी है और इस टीम के पास मौका है कि अगले 4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंकतालिका में अपनी स्थिति को सुधारे। सीएसके को पंजाब ने जैसे ही हराया वो इस टीम का इस सीजन में घरेलू मैदान पर 5वीं हार थी। इसके बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी ने पंजाब के खिलाफ मिली हार का कारण गिनाया।
धोनी ने हार के बाद कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी, हां पहली बार हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए, लेकिन क्या यह पार स्कोर था। मुझे लगता है कि हमने कुछ कम स्कोर बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ा रन और बना सकते थे। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है। यानी धोनी ने टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने आगे कहा कि हमने आखिरी की 4 गेंदें नहीं खेली और 19वें ओवर में 4 विकेट गंवा दिए। इस तरह से मैचों में 7 गेंदें बहुत अहम होती हैं।
धोनी ने पिच के बारे में कहा कि ये हमारे घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे अच्छा विकेट था और यही वजह है कि मुझे लगा कि हमने 15 रन कम बनाए। उन्होंने कहा कि सैम करन और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच अच्छी साझेदारी हुई। ब्रेविस मध्यक्रम में रन को गति देने का काम करते हैं और वो शानदार फील्डर भी हैं। वो टीम के लिए एनर्जी लेकर आते हैं और वो जिस तरह से खेल रहे हैं वो आगे चलकर सीएसके के लिए एक असेट बन सकते हैं।