नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2015 के बीच में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया था। ब्रेविस को टीम में शामिल करने के बाद उन्हें सीएसके की तरफ से खेलने का मौका भी दिया जा रहा है और वो ना सिर्फ बैटिंग में जबकि फील्डिंग में भी कमाल कर रहे हैं। पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद धोनी ने ब्रेविस की जमकर तारीफ की और उन्हें एक शानदार फील्डर करार दिया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में सीएसके को बेशक 4 विकेट से हार मिली, लेकिन इस मुकाबले में बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने जिस तरह का कैच लपका वो अपनेआप में बेमिसाल था। इस मैच में पंजाब की बैटिंग के दौरान चेन्नई की तरफ से 18वां ओवर फेंकने के लिए धोनी ने गेंद रविंद्र जडेजा को दी। जडेजा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर शशांक सिंह ने छक्का लगाने का प्रयास किया और जोरदार शॉट लगाया। पहले तो ऐसा लगा कि ये गेंद बाउंड्री के पार हो जाएगी, लेकिन डीप मिड विकेट पर खड़े ब्रेविस ने शानदार तरीके से कैच पकड़ते हुए शशांक को निराश कर दिया।
ब्रेविस के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि गेंद को पकड़ते ही वो अपना संतुलन खो देते हैं, लेकिन सीमा रेखा में अंदर जाने से पहले वो गेंद को मैदान की तरफ फेंक देते हैं। उसके बाद दोबारा मैदान पर आकर वो कैच पकड़ लेते हैं, लेकिन फिर उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो दोबारा से ऐसा करते हैं, लेकिन दूसरे प्रयास में वो गेंद को आखिरकार पकड़ लेते हैं। सही मायने में ऐसा कैच काफी कम देखने को मिलता है और उनके इस कैच की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है।