नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले विग्नेश पुथुर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। विग्नेश पुथुर चोट के कारण आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इस फ्रेंचाइजी ने 32 वर्षीय दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है।
रघु शर्मा का जन्म 11 मार्च 1993 को जालंधर, पंजाब में हुआ था और वो दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है। 11 प्रथम श्रेणी मैचों में रघन शर्मा ने 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 56 रन देकर 7 विकेट कहा है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में रघु ने 9 मैचों में 14 विकेट लिए है और इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट है। उन्होंने अब तक खेले 3 टी20 मैचों में 3 विकेट लिए हैं और वो आईपीएल का हिस्सा पहली बार बने हैं।
विग्नेश पुथुर को मुंबई ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था। इस सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए 5 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए थे। इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट रहा था। विग्नेश लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और अब वो इंजरी के बाद इस सीजन में मुंबई के लिए नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल 2025 में मुंबई के प्रदर्शन की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस टीम की शुरुआत खराब रही थी और ऐसा लग रहा था कि टीम कहीं पिछड़ ना जाए, लेकिन इस टीम ने गजब का बाउंस बैक किया और लगातार 5 मैच जीतकर अंकतालिका में अभी तीसरे नंबर पर है। मुंबई ने अब तक खेले 10 मैचों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि उसे 4 मैचों में हार मिली है।