नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के बीच में पंजाब किंग्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अंगूली में चोट की वजह से इस पूरे सीजन से बाहर हो गए। वैसे मैक्सवेल इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उनके टीम में होने से टीम को संतुलन जरूर मिलता था।
मैक्सवेल ने इस सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 8.00 की औसत साथ ही 97.96 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 48 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर इस सीजन में 30 रन था। इन मैचों में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया था। इन 7 मैचों में उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजी भी की थी और 110 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 रन देकर एक विकेट रहा था।
इस सीजन के लिए हुई नीलामी में पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे थे। मैक्सवेल को पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी मैदान पर अंगूली में चोट के कारण नहीं उतारा था और अब वो सीजन के बाकी बचे हुए मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए। इससे पहले मैक्सवेल 2021 से लेकर 2024 तक आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन के लिए आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।
मैक्सी के आईपीएल करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2012 में हुई थी और इसके बाद से उन्होंने कई टीमों के लिए खेला। उन्होंने इस लीग में अब तक खेले 141 मैचों में 2819 रन बनाए हैं जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 95 रन है। मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 155.15 का है जबकि औसत 23.89 का है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 141 मैचों में 41 विकेट भी लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 2 विकेट रहा है।