नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहद यादगार पारी खेली और 35 गेंदों पर शतक लगाकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं।
रोहित ने भी उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की थी जबकि उनके कोच ने भी भविष्यवाणी की थी कि वो जल्द ही भारत के लिए डेब्यू करेंगे। हालांकि 14 साल के वैभव अभी भारत के लिए नहीं खेल सकते हैं और ऐसा क्यों है इसके बारे में हम आपको बताते हैं। दरअसल किसी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी खिलाड़ी की उम्र कम से कम कितनी होनी चाहिए इसको लेकर आईसीसी का नियम है।
वैभव सूर्यवंशी अभी 14 साल 34 दिन के हैं (खबर लिखे जाने तक) और 2020 में आईसीसी का जो नियम आया था उसके मुताबिक कोई भी खिलाड़ी 15 साल की उम्र से पहले कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकता है। वैभव 27 मार्च 2026 को 15 साल के हो जाएंगे और उसके बाद वो भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे कोई खिलाड़ी 15 साल की उम्र से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकता है, लेकिन इसके लिए बीसीसीआई को आईसीसी के इजाजत लेनी होगी। अगर आईसीसी इस बात की मंजूरी दे देता है तो फिर वो 15 साल की उम्र से पहले भारत के लिए खेल सकते हैं।
आपको बता दें कि वैभव के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2025 में हुई है और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में खरीदा था। वैसे वो घरेलू क्रिकेट में बिहार का प्रतिनिधित्व रणजी ट्रॉफी में कर चुके हैं साथ ही वो अंडर 19 एशिया कप में भी भारत के लिए खेल चुके हैं। वैभव सूर्यवंशी में जिस तरह की प्रतिभा है उसको देखते हुए क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वो एक दिन भारत के लिए जरूर खेलेंगे, हालांकि भारतीय टीम में आने के लिए उन्हें पर्याप्त रन बनाने होंगे।