भोपाल। मैन ऑफ द मैच प्रारब्ध की घातक गेंदबाजी एवं तनिष्क यादव के शानदार 41 रनों की मदद से भोपाल ने आज चंबल डिवीजन को चार विकेट से हराकर एमपीसीए अंडर 22 डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। कल 3 मई को भोपाल का अगला मुकाबला जबलपुर की टीम से इंदौर में होगा।
इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में आज भोपाल डिविजन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। चंबल पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवरों में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। चम्बल के त्वारिक खान ने 34 रन और अरुण भदौरिया ने 21 रन बनाये।भोपाल डिविजन से गेंदबाजी में कैप्टन प्रारब्ध मिश्रा ने 3 विकेट, तन्मय पाण्डेय,अनिमेष सिंह और शिवांश चतुर्वेदी ने 2-2 विकेट, एवं युवराज नेमा ने 1 विकेट लिया।
जवाब में भोपाल डिविजन ने बल्लेबाजी करते हुए 12.2 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बना कर मैच जीत लिया।भोपाल की ओर से तनिष्क यादव ने 41रन, मीत त्रिपाठी 29 रन,विकास शर्मा ने 21 रन एवं प्रारब्ध मिश्रा 12 रन पर नाबाद रहे।
चम्बल से गेंदबाजी में त्वारिक और विष्णु ने 2-2 विकेट एवं आर्यन और रोहित ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच भोपाल डिविजन से प्रारब्ध मिश्रा चुने गए।भोपाल का अगला मैच जबलपुर से इंदौर के एमपीसीए मैदान पर 3 मई को होगा।