30.2 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

PBKS vs LSG : बारिश बिगाड़ सकती है खेल, यहां जानिए पिच-मौसम का हाल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां धर्मशाला पहुंचने वाला है। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है, प्लेऑफ की दौड़ प्रत्येक मैच के साथ और भी दिलचस्प होती जा रही है। रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 54वां मुकाबला खेला जाएगा।

इसे जीतकर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। दूसरी ओर, एलएसजी की कोशिश टॉप-4 में एंट्री करने की होगी। इसकी वजह से दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि PBKS vs LSG मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी। इस मैदान की पिच ऐतिहासिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होती है। नई गेंद से विकेट लेना उनके लिए आसान हो जाता है। जबकि स्पिनर को यहां कोई खास मदद नहीं मिल पाती है।

वहीं, अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आने की वजह से खिलाड़ियों के लिए रन बनाना आसान रहता है। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

मैच का बारिश खेल बिगाड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को धर्मशाला में बारिश की 50 फीसदी संभावना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर पंजाब को इसकी वजह से नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ मैच मौसम खराब होने की वजह से रद्द करना पड़ा था। इसके अलावा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। नमी 61 परसेंट रहने की आशंका जताई गई है, जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles