नई दिल्ली: IPL 2025 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरी बार आमना-सामना होने जा रहा है। IPL 2025 का ये 54वां मुकाबला होगा, जो धर्मशाला में खेला जाएगा। IPL के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की टीम 10 मैचों में 13 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 मैचों में 10 पाइंट के साथ छठे पायदान पर है। LSG ने 5 मैच अपने नाम किए हैं और 5 में हार का सामना किया है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर ने भी कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूप में शानदार खेल दिखाया है। अय्यर अभी तक IPL के 18वें सीजन में 4 अर्धशतक के दम पर 10 मैचों में 360 रन जड़ चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ LSG के कप्तान ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। LSG के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा निकोलस पूरन ने किया है। उन्होंने 400 से ज्यादा रन अब तक अपने नाम कर लिए हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में भी उन्हीं पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
PBKS vs LSG मैच डिटेल्स
- तारीख: 4 मई 2025
- दिन: रविवार
- समय: 7:30 PM
- टॉस: 7:00 PM
- वेन्यू: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
- कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्को येनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़/जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
PBKS vs LSG Dream11 प्रिडिक्शन
- विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, ऋषभ पंत
- बल्लेबाज: मिचेल मार्श, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य
- ऑलराउंडर: एडेन मारक्रम, मार्को येनसन, अजमतुल्लाह उमरजई
- गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
दोनों टीमों का स्क्वॉड
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्क्रम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।