नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच सोमवार, 5 मई को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) पर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। वह प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है। अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स 10 में से 6 मैच में जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। उसके 12 अंक हैं। टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों के खत्म होने के करीब आते ही दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य शीर्ष 4 में जगह बनाने का होगा। दोनों टीमें इस अहम मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके एक-दूसरे को हराने की कोशिश करेंगी।
SRH vs DC Playing 11 Prediction
इस दिलचस्प मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन एक नजर डाली गई है। साथ ही फैंटेसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले क्रिकेट फैंस के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुमानित ड्रीम11 बनाने को लेकर सुझाव भी दिया गया है।
SRH Playing 11 Prediction
सनराइजर्स हैदराबाद: मेजबान टीम के कैंप में किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है। आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौजूदा सीजन बेहद असंगत रहा है। हालांकि, अभिषेक शर्मा SRH के बेहतर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक कुलदीप यादव के खिलाफ उनका रिकॉर्ड मजबूत (13 गेंद गेंद, 38 रन और 2 बार आउट) है। मोहम्मद शमी की फिटनेस और प्रदर्शन सवालों के घेरे में है, लेकिन सिमरजीत सिंह उनकी टीम में एकमात्र अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन पर भी विचार कर सकता है।
DC Playing 11 Prediction
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पिछले गेम में मैदान पर अपना बायां हाथ घायल कर लिया था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बल्लेबाजी करने के लिए आये थे। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में अनुपलब्धता को लेकर कोई चिंता नहीं है। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में सात गेंदों में दो बार ट्रेविस हेड को आउट किया है। सनराइजर्स हैदराबाद को परेशान करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। दुष्मंता चमीरा 10.55 ओवर और मुकेश कुमार 9.87 ओवर की दर से रन दे रहे हैं। इन दोनों में से किसी एक की जगह टी नटराजन को मौका मिल सकता है।
ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XII : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी/सिमरजीत सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XII : फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा/टी नटराजन, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।
IPL 2025, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1
कप्तान: केएल राहुल
उप कप्तान: अभिषेक शर्मा।
विकेटकीपर: हेनरिक क्लसेन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, केएल राहुल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल।
गेंदबाज: पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मिचेल स्टार्क, आशुतोष शर्मा।
IPL 2025, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2
कप्तान: इशान किशन।
उप कप्तान: फाफ डुप्लेसिस।
विकेटकीपर: इशान किशन, अभिषेक पोरेल।
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, ट्रेविस हेड।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव।