नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी के अगुआ और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को जून के अंत में शुरू होने वाले इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर नेतृत्व की भूमिका दिए जाने की संभावना नहीं है। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को एकमात्र जीत दिलाई थी। इसके अलावा दो अन्य टेस्ट में भी टीम की अगुआई की थी। जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है, इसलिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट (कार्यभार प्रबंधन) के तहत चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर सकते हैं जो पूरे दौरे में खेल सके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया, हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो और उसे उप कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए। जसप्रीत बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मुकाबलों के लिए अलग-अलग उप कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते। बेहतर होगा कि कप्तान और उप कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें।
यह भी पता चला है कि चयनकर्ता एक युवा चेहरे को उप कप्तान बनाना चाहते हैं, जिसे भविष्य के लीडर के रूप में तैयार किया जा सके। मौजूदा टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से केवल दो ही इस श्रेणी में फिट बैठते हैं, शुभमन गिल (25 साल) और ऋषभ पंत (27 साल)। अन्य नियमित खिलाड़ी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल सभी 30 साल से ऊपर के हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल (23 साल) अभी बहुत युवा माने जाते हैं।
बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के रिकॉर्ड को लेकर भी चिंतित है। सिडनी टेस्ट में नए साल के टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह तीन महीने तक बाहर रहे और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए। वह आईपीएल के पहले हॉफ में भी नहीं खेल पाए। जसप्रीत बुमराह को पहले भी पीठ में चोट लग चुकी है। साल 2022 में सर्जरी के बाद वह लगभग 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
इसी वजह से जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। पीठ के निचले हिस्से में तनाव, पेट में खिंचाव और अंगुली में चोट के कारण वह पहले भी कई मैच नहीं खेल पाए हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा।
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें सीरीज के दौरान रिकवरी के लिए पर्याप्त समय देने पर जोर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा, मैं बुमराह के साथ बहुत-बहुत सावधान रहूंगा। मैं उन्हें एक बार में दो टेस्ट मैच दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा। रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में जसप्रीत बुमराह टेस्ट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।