नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पाकिस्तान दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति में नजर आ रहा है। बांग्लादेश को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मई में पाकिस्तान का दौरा करना है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 25 मई से तीन जून तक खेली जाएगी जिसके मुकाबले फैसलाबाद और लाहौर में होने हैं। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस सीरीज पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं।
इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष आठ मुकाबले स्थगित करने के बाद नाहिद राणा और रिशाद हुसैन शनिवार को दुबई पहुंच गए। टी20 सीरीज को देखते हुए बीसीबी ने इस बात की पुष्टि की है कि चर्चा अभी भी जारी है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीबी ने बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और तैयारी के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेजबान देश के खिलाफ दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेगी। यह सीरीज अगले सप्ताह शुरू होने वाली है। साथ ही बीसीबी पाकिस्तान दौरे को लेकर पीसीबी के साथ बातचीत कर रही है। बीसीबी का जोर इस बात पर है कि खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता है। दौरे को लेकर फैसला पाकिस्तान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। यह सुनिश्चित करेंगे कि फैसले टीम और बांग्लादेश क्रिकेट के सर्वोत्तम हितों के अनुरूप हों।
पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश की टीम को यूएई के साथ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह मुकाबले 17 और 19 मई को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा है, लेकिन दोनों देशों के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई थी।