31.7 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज, संभावित टीम

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और रोहित शर्मा के संन्यास के टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान भी मिलने वाला है। इस रेस में शुभमन गिल टॉप पर हैं तो वहीं इस टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा बनने वाले कई भारतीय खिलाड़ी इस अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है तो वहीं इशान किशन इंडिया ए टीम में अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। इस बात की भी संभावना है कि इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को इंडिया एक टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ (चोट ठीक होने की स्थिति में) और देवदत्त पडिक्कल तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम में 4 ओपनर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के दौरान चोटिल हुए ऋतुराज के अगले कुछ हफ्तों में फिट होने की संभावना है और अगर वह उपलब्ध रहे तो इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। सुदर्शन और ईश्वरन के चयन पर कोई संदेह नहीं है। सुदर्शन भी राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं। पडिक्कल आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हो गए और बाहर हो गए थे। अगर वे फिट होते हैं तो वो इंग्लैंड जा सकते हैं।

श्रेयस अय्यर भारत ए टीम की कमान संभाल सकते हैं। वह लाल गेंद वाले क्रिकेट में खेलने की योजना में नहीं हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। अय्यर ऑल-फॉर्मेट इंडिया ए के पूर्व कप्तान हैं और वह एक बार फिर टीम की अगुआई कर सकते हैं। करुण नायर को उनके घरेलू प्रदर्शन के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिल सकती है। सरफराज खान भी इंडिया ए के लिए खेल सकते हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन के रुप में टीम में तीन ऑलराउंडर होने की संभावना है। टेस्ट सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में नीतीश का चयन पक्का है और टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें इंग्लैंड में काफी अभ्यास मिलेगा।

ध्रुव जुरैल और ईशान किशन के रूप में भारतीय ए टीम में दो विकेटकीपर होने की संभावना है। भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत पहली पसंद के विकेटकीपर हैं। ध्रुव और ईशान में से एक को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारत की पूरी तेज गेंदबाजी यूनिट अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकती है। मोहम्मद शमी ने को भी इंडिया ए के लिए खेलकर काफी मदद मिलेगी। आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के टीम का हिस्सा होने की संभावना है। टीम प्रबंधन पहले दो मैचों में खिलाड़ियों को रोटेट कर सकता है। अक्षर पटेल को भी टीम में चुना जा सकता है। तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए कई भारतीय खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए भारत ए की संभावित टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरैल, ईशान किशन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अक्षर पटेल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles