33.9 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

विराट कोहली के संन्यास पर BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों ने अपने अंदाज में दी कोहली को सलामी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। संन्यास की चर्चाएं तो एक दिन पहले से ही जोरों पर थीं, लेकिन फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद उनका हीरो वापसी करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मगर जब आधिकारिक घोषणा हुई, तो हर कोई अवाक रह गया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कोहली को उनके टेस्ट करियर के लिए धन्यवाद देते हुए भावुक संदेश साझा किए।

BCCI का संदेश

एक युग का अंत, अमर विरासत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक हृदयस्पर्शी पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी! टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

IPL फ्रेंचाइजियों ने दी सलामी

IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कोहली के टेस्ट संन्यास पर अपने-अपने अनोखे अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी। हर टीम ने कोहली की टेस्ट क्रिकेट में दी गई विरासत को याद किया और उनके योगदान को सराहा। आइए देखते हैं, किस टीम ने क्या कहा:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB, जिसके लिए कोहली IPL में एक आइकन रहे हैं उन्होंने बेहद भावुक पोस्ट साझा की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने लिखा कि “जैसे पवेलियन से बैटिंग करने के लिए आते हुई चाल, वो विराट स्पेशल शॉट, वो मैच के दौरान का अग्रेसन, वो जश्न-हम उन सभी को याद करेंगे।”, यह पोस्ट कोहली के मैदान पर उतरने से लेकर जीत के जश्न तक की हर याद को ताजा कर रही थी।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने अपने पोस्ट में कोहली के टेस्ट कैप नंबर को याद करते हुए लिखा: “अलविदा, कैप #269” (Farewell, Cap #269) यह छोटा लेकिन गहरा संदेश कोहली के टेस्ट करियर की शुरुआत से लेकर अंत तक की कहानी बयां कर रहा था।

चेन्नई सुपर किंग्स

CSK ने टेस्ट क्रिकेट के लिए कोहली के योगदान को एक युग के समापन से जोड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी पोस्ट थी ”विराट कोहली के संन्यास की घोषणा को लाल गेंद क्रिकेट में एक युग का अंत बताते हुए कहा – धन्यवाद विराट कोहली”

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR ने अपने पोस्ट में कोहली को ग्रेट कहकर संबोधित किया और लिखा:”ग्रेट टेस्ट आपको अलविदा कहता है! #269″

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली ने कोहली की ऑस्ट्रेलिया में खेली गई अंतिम टेस्ट पारी को याद करते हुए दो पोस्ट साझा किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहली पोस्ट में लिखा कि “हमें नहीं पता था कि सफेद जर्सी में हम आखिरी बार देख रहे हैं।” और दूसरी पोस्ट में “राजा भले ही विदा ले ले, लेकिन उनकी विरासत नहीं – Thank you, Virat..”

सनराइजर्स हैदराबाद

SRH ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट में नवाचार को याद करते हुए लिखा कि “टेस्ट क्रिकेट को नई परिभाषा देने के लिए धन्यवाद विराट!” यह पोस्ट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को बदलने वाले योगदान को रेखांकित करती है।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान ने कोहली के टेस्ट मैचों को सिनेमाई अनुभव से जोड़ा और लिखा कि “टेस्ट के 5 दिनों में आपने हर दिन को सिनेमा जैसा महसूस कराया। शुक्रिया, विराट कोहली”

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने कोहली के टेस्ट कैप नंबर को याद करते हुए लिखा- “एक कैप #269 ने अनंत यादें दी। धन्यवाद विराट!” यह पोस्ट कोहली के टेस्ट करियर की यादों को समेटे हुए थी।

गुजरात टाइटंस

गुजरात ने कोहली की कप्तानी और निडरता को याद करते हुए लिखा – “विराट कोहली ने सिर्फ भारत की कप्तानी ही नहीं की, उन्होंने निडर क्रिकेट की ऐसी विरासत बनाई जिसने एक पीढ़ी को प्रेरित किया।”

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ ने कोहली की टेस्ट क्रिकेट की यादों को संजोते हुए लिखा: ”सफेद कपड़ों में विराट की यादों के लिए धन्यवाद, किंग!”

कोहली की टेस्ट विरासत

विराट कोहली का टेस्ट करियर भारतीय क्रिकेट के सबसे सुनहरे अध्यायों में से एक रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशी सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत हासिल कीं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, फिटनेस के प्रति समर्पण और जुनून ने एक नई पीढ़ी को प्रेरित किया। BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों के इन संदेशों से साफ है कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट में योगदान हमेशा अमर रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles