इंदौर: सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 67वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा मेंअशांक मिश्रा ने 13वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में जगह बनाई, बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला ऋत्वी दवे और नायशा पुरोहित कै बीच हैं, नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में नायशा पुरोहित ने लीग मैच में ऋत्वी दवे को 15-4,15-4 सेऔर सारांश तिरोले को 15-12,15-6 से हराया, अशांक मिश्रा ने अर्णव शाह को तीन गेमों में 15-13,12-15,15-8 से और आदित्य तिलवनकर को 15-7,15-4 से एवं ऋत्वी दवे ने अयांश मिश्रा को 15-9,15-9 से पराजित किया, अथर्व चौधरी ने अदवित शाह को 15-415-6 से और मन बड़जत्या ने अशांक मिश्रा को 15-8,15-3 से हराया, ऋत्वी दवे ने अथर्व चौधरी को 15-12 ,15-4 से पराजित किया, मुकाबले शाम 6 बजे से होंगे