नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। यह निर्णय उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव और टूर्नामेंट के स्थगन के बाद लिया है। स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इस लीग को छोड़कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का मन बनाया है। यह खबर दिल्ली कैपिटल्स और उनके प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि स्टार्क इस सीजन में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
पिछले हफ्ते धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान पास में हवाई हमले की चेतावनी के कारण खेल को बीच में ही रोकना पड़ा था। इस घटना ने स्टार्क सहित कई विदेशी खिलाड़ियों को परेशान कर दिया। स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट कप्तान एलिसा हीली ने इस अनुभव को “डरावना” बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ‘विलो टॉक’ पॉडकास्ट में कहा, “ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में काफी बेचैनी थी क्योंकि हमें यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। गलत सूचनाओं ने स्थिति को और जटिल बना दिया। हमें बताया गया कि सब ठीक है, लेकिन यह अनुभव बेहद डरावना था।”
स्टार्क का यह फैसला उन्हें WTC फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार होने का मौका देगा, जो 11 जून से लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होगा। IPL का फाइनल अब 3 जून को निर्धारित है, जो WTC फाइनल से सिर्फ आठ दिन पहले है। स्टार्क ने हमेशा ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी फिटनेस को प्राथमिकता दी है और IPL में उनका हिस्सा लेना सीमित रहा है। 2014 में अपने पहले IPL सीजन के बाद से उन्होंने केवल चार सीजन में हिस्सा लिया है।
स्टार्क के इस फैसले से उन्हें वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। खिलाड़ियों के अनुबंध प्रो-राटा भुगतान पर आधारित हैं, यानी उनकी उपलब्धता के आधार पर भुगतान होता है। अगर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचती है और तीन प्लेऑफ मैच खेलती है, तो स्टार्क अपनी 2.1 मिलियन डॉलर की अनुबंध राशि का एक तिहाई हिस्सा, यानी लगभग 4.5 लाख डॉलर खो सकते हैं। फिर भी स्टार्क ने अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी है।