नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक स्टार और मौजूदा विश्व चैंपियन शुक्रवार 16 मई को दोहा डायमंड लीग में 2025 सीजन की शुरुआत करेंगे। इस दौरान उनका लक्ष्य 90 मीटर के निशान को हासिल करने का होगा। हालांकि, उनके रास्ते में दो बार के विश्व चैंपियन और 2024 ओलंपिक के कांस्य विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, साल 2024 में दोहा डायमंड लीग में जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज, जूलियन वेबर और मैक्स डेहिंग की जर्मन जोड़ी, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेनकी डीन हैं।
मौजूदा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इसका मतलब यह भी है कि दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच कोई मुकाबला नहीं होगा। सभी की निगाहें विश्व रिकॉर्ड धारी और कई बार के ओलंपिक चैंपियन चेकिया के जान जेलेजनी पर भी होंगी। वह अब नीरज के कोच हैं। देखना है कि क्या वह नीरज को 90 मीटर का आंकड़ा पार करने में मदद कर पाते हैं?
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।
- दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक इवेंट कब होगा?
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक इवेंट शुक्रवार 16 मई को होगा। - दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक इवेंट कहां होगा?
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक इवेंट कतर की राजधानी दोहा में होगा। - दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा किस समय शुरू होगी?
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा भारतीय समयानुसार रात 10.13 बजे शुरू होगी। - दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा का भारत में लाइव टेलीकास्ट कौन-कौन से टीवी चैनल करेंगे?
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा का भारत में लाइव टेलीकास्ट कोई भी टीवी चैनल नहीं करेगा। - दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के भाला फेंक इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखी जा सकती है?
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के भाला फेंक इवेंट को वांडा डायमंड लीग यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। - दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के खिलाफ और कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे?
दोहा डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा के अलावा ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, चेकिया (चेक गणराज्य) के जैकब वडलेज, जर्मनी के जूलियन वेबर, जर्मनी के मैक्स डेहिंग, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेनकी डीन भी हिस्सा लेंगे। एंडरसन पीटर्स दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता हैं। वहीं जैकब वडलेज 2024 दोहा डायमंड लीग के विजेता हैं। इसके अलावा भारत के किशोर जेना भी लेंगे। वह इस प्रतियोगिता में दूसरी बार हिस्सा लेंगे। पिछली बार वह नौवें स्थान पर रहे थे। - दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के अलावा क्या अन्य भारतीय भी हिस्सा लेंगे?
हां, दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के अलावा दो अन्य भारतीय (गुलवीर सिंह और पारुल चौधरी) भी एक्शन में होंगे। गुलवीर सिंह पुरुषों की 5000 मीटर और पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।
दोहा डायमंड लीग 2025 में भारत एथलीट्स का शेड्यूल
इवेंट | भारतीय एथलीट | शुरू होने का समय |
पुरुष भाला फेंक | नीरज चोपड़ा किशोर जेना |
रात 10:13 बजे से |
पुरुष 5000 मीटर दौड़ | गुलवीर सिंह | रात 10:15 बजे से |
महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज | पारुल चौधरी | रात 11:14 बजे से |