भोपाल। उज्जैन ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराकर अंकुर क्रिकेट लीग 2025 का पहला मुकाबला जीत लिया है। लीग का दूसरा मुकाबला कल दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। उज्जैन टीम के साथ एम पी सी ए के लाइफ़ मेम्बर एव मैच आबजर्बर सलीम ख़ान प्रतिभावान खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं।
अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुय 50 ओवर में 307 रन बनाए।सोहान यूसुफ ने 107, प्रयाग जरीवाला ने 77, मोक्ष मनवानी ने 59, वत्सल मेहरोत्र ने 45 रन बनाए। उज्जेन की और से लक्ष्य सेन ने 4, सोहम दवे ने 3, हर्ष रावत ने 2 विकेट लिए।
जवाब में उज्जैन ने लक्ष्य 47.4 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन बना कर मैच जीत लिया।अब्दुर कादिर ने 78, आशीष उपाध्याय ने 79 नाट आउट, वैभव पांडे 75 नाट आउट बानाये।
अंकुर अकादमी भोपाल की और से यजन ख़ान ने 3, वंश वर्मा ने 3, मोहक सिंह नैन ने 2 विकेट लिए। मेन ऑफ़ द मैच आशीष उपाध्याय को दिया गया। कल सीरिज का दूसरा मैच खेला जाएगा।