नई दिल्ली: गत चैंपियन भारत ने भारी बारिश के बीच मालदीव को 3-0 से हराकर सैफ अंडर 19 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां सामना बांग्लादेश से होगा। भारत के लिए डैनी मेतेइ (14वां), ओमंग डोडम (21वां) और प्रशांत जाजो (66वां मिनट ) ने गोल दागे। भारत ने अब तक तीनों मैचों में एक भी गोल नहीं गंवाया है। दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने नेपाल को 2-1 से मात दी।
भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और 14वें मिनट में डैनी ने बायें पैर से गोल करके बढत दिलाई। यह टूर्नामेंट में उनका पांचवां गोल था। छह मिनट बाद ओमंग ने जाजो से मिले पास पर गोल करके बढत दुगुनी कर दी। मालदीव के खिलाड़ी भारतीय डिफेंस में सेंध नहीं लगा सके। बारिश के बावजूद भारतीयों ने लय नहीं खोई और जाजो ने 66वें मिनट में एक और गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
एस्टन विला और चेल्सी ने अपने-अपने घरेलू मुकाबलों में जीत दर्ज करके प्रीमियर लीग फुटबॉल में शीर्ष पांच में रहने और अगले साल होने वाली चैंपियन्स लीग के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद बढ़ा दी। एस्टन विला ने एजरी कोन्सा और बोबाकार कामरा के गोल की मदद से टोटेनहैम हॉट्सपर को 2-0 से हराया जबकि चल्सी ने मार्क सुसुरेला के दूसरे हाफ में दागे गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाईटेड को 1-0 से शिकस्त दी।
इस जीत से चेल्सी की टीम 66 अंक के साथ चौथे जबकि एस्टन विला की टीम इतने ही अंकों के साथ खराब गोल अंतर के कारण पांचवें स्थान पर है। लीग विजेता लीवरपूल चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई कर चुका है। बाकी टीमें चार स्थानों के लिए चुनौती पेश कर रही हैं। आर्सेनल की टीम 68 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूकासल के 66 अंक हैं। मैनचेस्टर सिटी की टीम 65 अंक के साथ छठे जबकि नॉटिंघम फॉरेस्ट की टीम 62 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।