मन बडजत्या को दोहरी सफलता
नायशा, अशांक और अयांश को भी खिताब
इंदौर: सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 67 वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा में मन बडजत्या ने 13और 15वर्ष बालक वर्ग का खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की, नायशा पुरोहित को बालिका वर्ग का खिताब मिला, अशांक मिश्रा 11वर्ष बालक और अयांश मिश्रा 9वर्ष (कोंपल)आयु वर्ग में विजेता रहा, नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में हुई इस स्पर्धा में मन बडजत्या ने 15वर्ष बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में सारांश तिरोले को 21-2,21-0 से शिकस्त दी, मन बडजत्या को 13वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में अशांक मिश्रा से वाक ओवर मिला, नायशा पुरोहित ने बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में ऋत्वी दवे को 21-8,21-0 से पराजित किया
9वर्ष ( कोंपल)आयु वर्ग में अयांश मिश्रा ने अदवित शाह कै तीन गेमों के संघर्ष में 14-21, 21-17,21-19 से हराया, 11वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में अशांक मिश्रा ने अथर्व चौधरी को 21-5,21-10 से पराजित किया, अथर्व ने लीग मैच में अयांश मिश्रा को 15-6,15-4 से हराया,सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा के मुकाबले लीग आधार पर हुए, मैच योनेक्स फेदर शटलकाकस से खेले गए, नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 31वां सरताज ग्रीष्मकालीन जूनियर बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर चल रहा है