नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में मंगलवार (20 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। राजस्थान रॉयल्स के 13 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं। यह उसका सीजन का आखिरी मैच है। चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैच में 6 अंक हैं। इस मैच से निर्धारित होगा कि आखिरी पायदान पर कौन रहेगा।
इस मैच में भविष्य के दो सितारे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर निगाहें होंगी। दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।पिछले कुछ हफ्तों में 6 साल के आयुष म्हात्रे का मुंबई के एक मैदान में क्रिकेट खेलने और 9 साल के वैभव सूर्यवंशी का लॉकडाउन के दौरान बिहार के समस्तीपुर में अपने घर की छत पर अकेले अभ्यास करने का वीडियो वायरल हुआ है। टूर्नामेंट की शुरुआत में न तो म्हात्रे और न ही सूर्यवंशी खेलने की दौड़ में थे। उन्हें दोनों टीमों के कप्तानों के चोटिल होने के कारण मौका मिला।
14 वर्षीय सूर्यवंशी को मौका केवल इसलिए मिला क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे। 17 वर्षीय म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चेन्नई सुपर किंग्स ने शामिल किया। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेल चुके हैं। इंडिया अंडर-19 के लिए ओपनिंग कर चुके हैं।
5 पारियों में आयुष म्हात्रे ने 163 रन बनाए हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 48 गेंदों में 94 रन की पारी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 181.11 का है। वहीं, आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। आईपीएल में अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाने से लेकर 35 गेंदों पर शतक बनाने तक उन्होंने उज्जवल भविष्य के संकेत दे दिए हैं। छह मैचों में उन्होंने 219 के स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं।