33.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह

कुआलालंपुर: भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है। श्रीकांत के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 500 सीरीज में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं यह टूर्नामेंट विश्व रैंकिंग की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। श्रीकांत भले ही मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन क्वालिफाइंग में अन्य भारतीय खिलाड़ी एकल वर्ग में चुनौती पार नहीं कर सके।

वापसी की राह पर चल रहे श्रीकांत ने अपने दूसरे क्वालिफाइंग पुरुष एकल मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे के हुआंग यू काई को 9-21, 21-12, 21-6 से हराया। विश्व चैंपियनशिप 2021 के इस रजत पदक विजेता खिलाड़ी ने इससे पहले शुरुआती दौर में चीनी ताइपे के एक अन्य खिलाड़ी कुओ कुआन लिन को 21-8, 21-13 से हराकर शानदार शुरुआत की थी। पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत अब मुख्य ड्रॉ में छठी वरीयता प्राप्त चीन के खिलाड़ी लू गुआंग जु के खिलाफ एक कठिन चुनौती का सामना करेंगे।

अन्य मैचों में थारुन मन्नेपल्ली को थाईलैंड के पनिचाफोन तीरात्साकुल के हाथों 13-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन को चीन के झू झुआन चेन से दोनों करीबी गेम वाले मुकाबले में 20-22, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। अनमोल खरब को महिला एकल मुकाबले में ताइपे की हंग यी-टिंग ने 21-14, 21-18 से हराया। मोहित जागलान और लक्षिता जगलान की मिश्रित युगल जोड़ी भी मलेशियाई जोड़ी मिंग याप टू और ली यू शान से 15-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गई। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधू और एचएस प्रणय बुधवार को इस प्रतियोगिता में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इस टूर्नामेंट में सिंधू और प्रणय भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles