33.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान

नई दिल्ली: रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में मिल जाएगा जब इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा ऋषभ पंत पर भी विचार किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि एक चयनकर्ता को गिल को जिम्मेदारी देने पर आपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों से बात की है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के एक चयनकर्ता को गिल को कप्तानी देने पर आपत्ति है। उनका मानना है कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की जगह टीम में जगह पक्की नहीं है। उन्हें उपकप्तान बनाया जाना चाहिए।

इस महीने की शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ऐसे में भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में नए कप्तान के साथ दिखेगी। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है। इंडिया ए टीम का ऐलान पहले ही हो गया है। अभिमन्यु ईश्वरन को इसकी कप्तानी सौंपी गई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शु्क्रवार 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। 5वां टेस्ट 31 जुलाई किया ओवल में खेला जाएगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट दौरे का शेड्यूल
मैच तारीख ग्राउंड
पहला टेस्ट 20 जून-24 जून हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट जुलाई 02-जुलाई 06 एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई-14 जुलाई लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 जुलाई-27 जुलाई एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5वां टेस्ट 31 जुलाई-4 अगस्त केनिंग्टन ओवल, लंदन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles