29.6 C
New Delhi
Thursday, May 22, 2025

शिवेंद्र चौधरी एकादश ने जीती स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश भटनागर स्मृति हॉकी प्रतियोगिता

ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय दर्पण मिनी हॉकी स्टेडियम पर चल रही स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश भटनागर स्मृति हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शिवेंद्र चौधरी एकादश ने रूप सिंह एकादश को 4-3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

मैच की शुरुआत से ही शिवेंद्र चौधरी एकादश ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को डिफेंस करने के लिए मजबूर कर दिया जिसके फल स्वरुप मैच के 11 मिनट में शिवेंद्र चौधरी एकादश के समर यादव ने मैदानी गोलकर स्कोर 1-0 कर दिया, वही मैच के 15 मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर समर यादव ने स्कोर 2-1कर दिया। तभी रूप सिंह एकादश के शमी कुरैशी ने शानदार मुव बनाया और मैदानी गोलकर स्कोर 2-1 कर दिया। मैच में वापसी करते हुए रूप सिंह एकादश ने 38 मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को रूप सिंह एकादश के अंकित प्रजापति ने गोल में बदलकर स्कोर 2-2 कर दिया। मैच के अंत तक दोनों टीम 2-2 गोल से बराबर रही। इसके बाद अंपायर ने पेनल्टी शूटआउट द्वारा मैच का निर्णय करवाया जिसमें दोनों ही टीमें 3-3 गोल से बराबर रही। इसके बाद अत्यंत रोमांचक स्थिति में मैच आ गया और सडन डेथ द्वारा शिवेंद्र चौधरी एकादश के समर यादव ने गोल मारकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में विजेता बनने का गौरव दिलवा दिया। मैच के अंपायर विक्रम सिंह एवं रितु अनामिका तिर्की रहे।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। समाजसेवी डॉक्टर केशव पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हसरत कुरैशी, ने विजेता टीम को₹10000 का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता टीम रूप सिंह एकादश को₹5000 का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को₹10000 एवं उपविजेता टीम को₹5000 का पुरस्कार अजय बाजपेई द्वारा प्रदान किया गया ,वहीं मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में समर यादव, नितेंद्र राणा, सामी कुरैशी के रूप में सम्मानित किया गया! तथा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में वंशश्रीवास्तव, अहान शर्मा, अमन बाल्मिक, ध्रुव शर्मा, अंकितप्रजापति, गौरव रावत को सम्मानित किया गया! वही टूर्नामेंट के फाइनल मैच के अवसर पर दर्पण मिनी स्टेडियम के राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं भारतीय हॉकी टीम के शिविर में शामिल अर्जुन शर्मा, निक्की कौशल, श्रीमती दीपा शर्मा, वीरेंद्र भदोरिया, पुष्पेंद्र सिंह, कमल किशोर आदि को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया वहीं छतरी बाजार हॉकी फीडर सेंटर के हॉकी प्रशिक्षक कोमल चौहान को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए सर्वश्रेष्ठ हॉकी प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया,कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का स्वागत विवेक पिसाल (आयोजन सचिव), कमल किशोर शर्मा, अनुराग जैन, अनिलभटनागर, अरुणभटनागर, अंजू भटनागर, तृप्ति भटनागर, नीतू भटनागर, कविता अग्रवाल, सिद्ध सूरी, सविता भटनागर, निक्कीकौशल, पुष्पेंद्रसिंह, अर्जुन शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अविनाश भटनागर (टूर्नामेंट डायरेक्टर) द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles