नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने खेल के पहले दिन कमाल की बैटिंग की और 3 विकेट गंवाकर 498 रन बना दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से खेल के पहले दिन 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप 169 रन जबकि हैरी ब्रुक 9 रन बनाकर क्रीज पर हटे हुए थे।
जैक क्राउली ने खेली शतकीय पारी
इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से पहला शतक बेन डकेट ने लगाया तो वहीं इसके बाद जैक क्राउली ने भी शतकीय पारी खेली। शतक नंबर 3 ओली पोप ने लगाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ जैक क्राउली ने खेल के पहले दिन पहली पारी में 171 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 124 रन की पारी खेली। वहीं ओली पोप तीसरे नंबर पर खेलने आए और उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 छक्के और 24 चौकों की मदद से 163 गेंदों पर नाबाद 169 रन की पारी खेली।
बेन डकेट ने खेली 140 रन की पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में बेन डकेट ने काफी अच्छी बैटिंग की और उन्होंने 100 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और फिर उन्होंने 2 छक्के और 20 चौकों के साथ 140 रन की पारी खेली। डकेट ने अपनी पारी के दौरान 134 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान डकेट का स्ट्राइक रेट 104.48 का रहा।