32.1 C
New Delhi
Sunday, May 25, 2025

स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद अजीत अगरकर ने बताया, शमी को क्यों नहीं चुना गया

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद के तुरंत बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए मेंस सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। टीम का ऐलान होने से पहले शमी के चयन को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी। इसी बीच चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद बताया कि मोहम्मद शमी को क्यों इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर से शमी के सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम ने बताया है वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए वह फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने एमआरआई करवाया। अगरकर को लगा कि वह पांच मैचों कि पूरी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वह उम्मीद जता रहे थे कि शमी कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन वह समय से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर इंतजार करना काफी मुश्किल हो जाएगा। टीम के लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह चाहते थे कि शमी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनें।

मोहम्मद शमी ने लगभग दो साल से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 मुकाबले में भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। चोट के कारण लगभग 14 महीने तक टीम इंडिया से मैदान से बाहर रहने के बाद शमी ने इस साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की लेकिन वह अब तक गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। शमी आईपीएल 2025 में भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने इस सीजन नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट लिए। यही कारण रहा कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles