भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल, “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” के अनुरूप, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और विभिन्न अन्य हितधारकों के सहयोग से,पूरे देश में “संडे ऑन साइकिल” पहल का नेतृत्व कर रहा है। इस अनूठे अभियान का उद्देश्य नागरिकों को नियमित अभ्यास के रूप में साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करके फिटनेस, पर्यावरण जागरूकता और स्वस्थ जीवन की संस्कृति को विकसित करना है। इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन के हिस्से के रूप में, SAI केंद्रीय क्षेत्रीय केंद्र (CRC), भोपाल ने 25 मई, 2025 को भोपाल में मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का एक सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मीडिया फेडरेशन, पीआईबी भोपाल, प्रेस के लोगों और संबंधित मीडियाकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के उत्साही स्वयंसेवकों और युवाओं के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की। साइकिल चालकों ने फिटनेस, पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं और सामूहिक सामुदायिक कार्रवाई को बढ़ावा देते हुए एक निर्धारित मार्ग पर शहर में साइकिल चलाई। साथ ही, यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 6 स्थानों पर SAI CRC भोपाल और इसके अंतर्गत आने वाले STC द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 500 से अधिक साइकिल चालक और फिटनेस के प्रति उत्साही और मीडियाकर्मियों ने भाग लिया।
‘संडे ऑन साइकिल’ पहल को SAI द्वारा 17 दिसंबर 2024 से सफलतापूर्वक लागू किया गया है, जिसमें हर रविवार को साप्ताहिक साइकिलिंग कार्यक्रम होते हैं।इसकी पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने के लिए, SAI विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिसमें चिकित्सा पेशेवर, पुलिस कर्मी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), वकील और MY Bharat शामिल हैं, ताकि साप्ताहिक थीम के रूप में समाज के सभी वर्गों की समावेशी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।